विधायक नरिंदर कौर ने खिलरियां और अकोई साहिब में शुरू किये विकास कार्य
04:45 AM Jul 13, 2025 IST
संगरूर में शनिवार को खिलरियां और अकोई साहिब में विकास कार्यों का शुभारंभ करतीं विधायक नरिंदर कौर भारज। -निस
संगरूर, 12 जुलाई (निस)संगरूर विधानसभा क्षेत्र के गांव खिलरियां और अकोई साहिब में 15 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ क्षेत्र की विधायक नरिंदर कौर भराज ने किया। गांव खिलरियां में 9 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण किया जाना है, वहीं अकोई साहिब में लगभग 6 लाख रुपये की लागत से वॉलीबॉल मैदान तैयार किया जाना है।
Advertisement
इसके अलावा, हलके की विधायक ने खिलरियां में लगभग 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित गलियों का लोकार्पण भी किया। विधायक भराज ने लोगों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो तुरंत उनके ध्यान में लाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा करके लोगों को समर्पित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement