साइबर सिटी में बिल्डरों का ‘राज’, उपभोक्ता परेशान
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 10 अगस्त
साइबर सिटी यानी गुरुगाम में बिल्डरों का ‘राज’ है। यह आरोप भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे बादशाहपुर के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने लगाए हैं। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने गुरुग्राम में बनी बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लोगों को बिजली-पानी व सीवरेज की समस्याओं का मामला उठाया। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि बिल्डर, उपभोक्ताओं के साथ धोखा कर रहे हैं और उनका कुछ नहीं बिगड़ रहा।
दौलताबाद के सवाल पर सीएम की ओर से कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टरों में सड़कों के निर्माण के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को नोडल एजेंसी नामित किया है। महाराष्ट्र की तर्ज पर हरियाणा ने टीडीआर पॉलिसी लागू की है। इसके तहत 24 मीटर सड़क के लिए जमीन देने वाले लोगों को दूसरी जगह पर इतनी ही जमीन में 200 प्रतिशत एफएआर दिया जा रहा है। इस पर विधायक ने कहा कि राज्य में यह पॉलिसी कामयाब नहीं है। महाराष्ट्र ने भी इस पॉलिसी में कई बार बदलाव किए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पॉलिसी को कामयाब करना चाहती है और लोगों को सुविधाएं देने के प्रति गंभीर है तो अपना .64 लेना बंद करे। राकेश दौलताबाद ने कहा कि एनसीआर एरिया में घरों की सबसे अधिक डिमांड है। गुरुग्राम में बड़े-बड़े टावर तो हैं लेकिन यहां सुविधाएं नहीं होने की वजह से लोगों की पहली पसंद नयी दिल्ली और दूसरी नोएडा है। गुरुग्राम में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही।