विधायक देवेंद्र हंस ने गेहूं खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
गुहला चीका (निस) : कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने शुक्रवार को अनाज मंडी चीका का दौरा किया और मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों से गेहूं की खरीद, लदान व उठान के साथ-साथ मंडी में आने वाले किसानों, मजदूरों व आढ़तियों को मिलने वाली सुविधाओं बारे में जानकारी ली। मार्केट कमेटी के सचिव सतबीर राविश ने विधायक हंस को बताया कि गुहला चीका में हरियाणा वेयर हाउस, हैफेड और फूड एंड सप्लाई तीनों एजेंसियां गेहूं की खरीद का कार्य करेंगी, इसके लिए चीका की पुरानी और अतिरिक्त अनाज मंडी व रामथली मंडी के अलावा कई खरीद सेंटर भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं हैफेड 2 सरकारी एजेंसियां मंडी में गेहूं खरीदने के लिए उतरेंगी और बाद में जरूरत के हिसाब से हरियाणा वेयर हाउस को भी गेहूं खरीद के लिए मंडी में उतारा जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की खरीद हेतु भूंसला, कम्हेड़ी, बाऊपुर, कांगथली, बलबेहड़ा व अगौंध गांवों में परचेज सेंटर बनाए गए हैं, जबकि भागल व अरनौली में सब यार्ड बनाए गए हैं। सचिव ने बताया कि चीका अनाज मंडी व अतिरिक्त अनाज मंडी प्रीमियम यार्ड के तौर पर कार्यरत रहेंगे।