मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक देवेंद्र अत्री ने की पांचाल धर्मशाला को 21 लाख देने की घोषणा

06:00 AM Jun 21, 2025 IST
उचाना की पांचाल धर्मशाला में विधायक देवेंद्र अत्री को सम्मानित करते समाज के लोग। -निस

उचाना, 20 जून ( निस)

Advertisement

पांचाल धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र अत्री ने शिरकत की। कार्यक्रम में पांचाल समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक देवेन्द्र अत्री को समाज की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं से संबंधित एक मांगपत्र सौंपा। विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। देवेंद्र अत्री ने पांचाल धर्मशाला के विकास के लिए 21 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज के सामुदायिक स्थलों का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है । वे हर समाज की आवश्यकताओं को प्रमुखता से उठाते रहेंगे। पांचाल समाज की ओर से सतीश पांचाल ने जानकारी दी कि यह सहायता राशि धर्मशाला में अधोसंरचना के विकास में उपयोग की जाएगी। कार्यक्रम में रामदिया पांचाल, पूर्व पार्षद रामचंद्र पांचाल, प्रधान सतपाल पांचाल, महासचिव सतीश पांचाल, कैशियर राजबीर, गिन्द्र, विनोद, भक्त नवीन, गंगादत्त, कृष्ण, प्रेम, सतबीर व रणधीर मौजूद रहे ।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news