For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक घनश्याम दास जगाधरी अस्पताल में कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

05:34 AM May 08, 2025 IST
विधायक घनश्याम दास जगाधरी अस्पताल में कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
जगाधरी सिविल अस्पताल में उप सिविल सर्जन डॉ. अनुज मंगला जानकारी देते हुए।-हप्र
Advertisement

जगाधरी, 7 मई (हप्र)
सरकार द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जॉच व उपचार हेतु निरोगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते नागरिकों की सामान्य जांच, प्रयोगशाला जांच व उपचार किया जाता है। इसी कड़ी में 9 मई को निरोगी कार्यक्रम के तहत उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी में नागरिकों के लिये स्वास्थ्य जांच कैम्प तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा व विशेष अतिथि के रूप में राजेश सपरा जिला अध्यक्ष भाजपा यमुनानगर उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज मंगला ने बताया कि कैम्प के दौरान मरीजों की जांच के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ-साथ प्रयोगशाला जांच के लिये भी कैम्प में ड्यूटी लगाई जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ अस्पताल परिसर की पार्किंग में लगाई गई लाइटस् व प्रयोगशाला के लिये आई नई मशीनों का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा।

Advertisement

उप-सिविल सर्जन डॉ. दिव्या मंगला नॉडल अधिकारी (निरोगी कार्यक्रम) ने आम जन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या कैम्प में आकर मरीजों के लिये रक्तदान करें।

Advertisement
Advertisement