विधायक गोकुल व शैली के बाद अब जागा कुलदीप शर्मा का ‘नायब’ प्रेम
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 10 फरवरी
हरियाणा के कांग्रेसियों का भाजपा और मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति बढ़ता ‘प्रेम’ राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सिरसा विधायक गोकुल सेतिया तथा नारायगढ़ से पार्टी विधायक शैली चौधरी पहले ही पब्लिक प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर चुके हैं। अब पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का भी मुख्यमंत्री के प्रति ‘प्रेम’ उजागर हुआ है। हालांकि कुलदीप शर्मा ने कथित गलत काम होने पर सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चाबंदी का भी ऐलान किया है।
दरअसल, कुलदीप शर्मा पंचकूला में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पूरी दिलेरी से मोदी सरकार के हालिया बजट और सीएम नायब सीएम सिंह सैनी की प्रशंसा की। कुलदीप शर्मा यह कहने से भी पीछे नहीं हटे कि यह बात उनकी पार्टी को हो सकता है पसंद ना आए। लेकिन उनका मानना है कि पार्टी (कांग्रेस) को अब खुद को सुधारना चाहिए। हरियाणा के विस चुनाव के नतीजों के बाद से ही कुलदीप शर्मा के तेवर बदले हुए हैं।
कुलदीप ने कहा – अच्छी बात को अच्छी कहने की मैं क्षमता रखता हूं। इतना निडर तो मैं हूं। नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर पूर्व स्पीकर ने कहा – मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं कि मैं नायब सैनी का विरोध करूं। जब तक ऐसे हालात पैदा नहीं होते तो मैं कर भी नहीं सकता। प्रदेश में भाजपा सरकार को पांच वर्षों के लिए जनमत मिला है। मैं चाहूंगा कि सरकार युवाओं के सामने बनी सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार गलत चली और फैसले गलत हुए तो मैं विरोध करने से भी पीछे नहीं हटूंगा। अब यह सरकार को तय करना है कि वह किस तरह से हरियाणा को आगे लेकर जाए। वैसे तो सरकार के पास बहुत सलाहकार हैं। उनकी अपनी पार्टी है और नेतृत्व है। फिर भी अगर जरूरत पड़ी और हमसे पूछेंगे तो हम भी सुझाव देंगे।