For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक गीता भुक्कल ने विस में उठाया झज्जर के स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा

06:00 AM Mar 28, 2025 IST
विधायक गीता भुक्कल ने विस में उठाया झज्जर के स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा
विधायक गीता भुक्कल
Advertisement

झज्जर, 27 मार्च (हप्र)

Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बदहाली का मामला विधानसभा में उठा। झज्जर की कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि न सिर्फ झज्जर के खेल स्टेडियम के हालात इतने खराब हैं बल्कि गांव कबलाना, बिरधाना, बहू, खेड़ी व सासरौली समेत कई गांवों के खेल स्टेडियम के भी हालात खराब हैं। उनका कहना था कि झज्जर ने मन्नु भाकर, अमन सहरावत समेत अन्य कई खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कई बार इन खेल स्टेडियम की बदहाली की आवाज सदन में उठाई जा चुकी है, लेकिन सिवाय आश्वासन के धरातल पर कुछ नहीं हुआ। भुक्कल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बगैर किसी भेदभाव के विकास कराए जाने का दावा करने वाली हरियाणा की भाजपा सरकार झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि वैसे तो जिस तरह की झज्जर जिले में खेल उपलब्धियां रही हैं, उसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनना चाहिए, लेकिन यदि ऐसा मुनासिब नहीं तो कम से कम जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण तो जरूर करवाना चाहिए। भुक्कल के आरोपों का जवाब देते हुए खेल मंत्री गौतम ने कहा कि विपक्ष यह कतई न समझे कि सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने ब्योरा रखते हुए कहा कि झज्जर के खेल स्टेडियम के विकास के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। जल्द वहां काम शुरू हो जाएगा। जिले के अन्य गांवों के खेल स्टेडियम को लेकर भी सरकार गंभीर है। जल्द इस पर काम किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement