मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक गज्जनमाजरा ने वितरित किये ऋण माफी प्रमाण पत्र

04:42 AM Jul 13, 2025 IST
अमरगढ़ में शनिवार को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करते विधायक गज्जनमाजरा। -निस
संगरूर, 12 जुलाई  (निस)

Advertisement

अमरगढ़ के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने शनिवार को अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति समुदाय के 10 लाभार्थियों को 11 लाख 18 हजार 360 रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति समुदाय के परिवारों के ऋण माफ करके गरीब परिवारों तक पहुंचने की एक बड़ी पहल की है, जिससे ये लाभार्थी परिवार अब अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकेंगे और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेंगे।

विधायक अमरगढ़ ने कहा कि मलेरकोटला जिले के 13 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपये की ऋण माफी मिली है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 31 मार्च, 2020 तक पंजाब के 4727 गरीब अनुसूचित जाति परिवारों के कर्ज माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।

Advertisement

Advertisement