For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक के मेगा सफाई अभियान में उड़ाया गया ड्रोन विवादों में

05:17 AM May 20, 2025 IST
विधायक के मेगा सफाई अभियान में उड़ाया गया ड्रोन विवादों में
रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण सिंह के कार्यक्रम में उड़ता दिखाई दे रहा ड्रोन( -हप्र
Advertisement

तरुण जैन/हप्र
रेवाड़ी, 19 मई
रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा नगर के चलाये जा रहे मेगा सफाई अभियान के दौरान कथित तौर पर उड़ाया गया एक ड्रोन विवादों में आ गया है। ड्रोन उड़ाने का मामला जब तूल पकडऩे लगा तो विधायक ने कहा कि पता नहीं किसने उड़ाया। एसडीएम बोले कि परमिशन ली थी, जबकि जिला उपायुक्त ने परमिशन से इनकार किया और कहा कि शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज करेंगे।
बता दें कि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी को साफ व सुधरा बनाने के लिए मेगा सफाई अभियान चलाया हुआ है। रविवार को भी जब विधायक ने हाथ में झाड़ू उठाकर कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के साथ अभियान शुरू किया तो आकाश में एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। पहलगाम हमले के बाद उपायुक्त अभिषेक मीणा ने 14 मई को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किसी भी प्रकार की गतिविधियों के दौरान आम जनता द्वारा ड्रोन, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बेलून आदि के उपयोग करने पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया था।

Advertisement

इस आदेश के तहत कहा गया कि यदि कोई आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है तो वह दंड का भागी होगा। प्रतिबंध के बावजूद विधायक के सफाई अभियान में जब ड्रोन उड़ता हुआ देखा तो इसे कंट्रोल कर रहे युवक से पूछा कि वह किसकी इजाजत से इसे उड़ा रहा है, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और ड्रोन कंट्रोल करने में व्यस्त रहा। लगभग एक-डेढ़ घंटे तक यह सिलसिला चला। हैरत की बात यह है कि इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने भी उड़ते हुए ड्रोन से आंख मूंद ली।
अब यह मामला विवादों में आ गया है। जब इस बारे में रेवाड़ी के एसडीएम सुरेन्द्र सिंह से उड़ाये गए ड्रोन के बारे में बात की गई तो उन्होंने परमिशन लिये जाने की बात कही। लेकिन जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई परमिशन नहीं थी। यदि किसी ने शिकायत दी तो अदालत के निर्देश पर उसके खिलाफ एफआईआर
की जाएगी।
अभियान के संयोजक विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ड्रोन लेकर कौन आया था और किसने उड़ाया। इस मेगा अभियान में अनेक स्कूल व संस्थाओं के लोग शामिल थे। जांच के बाद पता चल जाएगा कि ड्रोन किसने उड़ाया।

ड्रोन को कंट्रोल करता युवक। -हप्र
प्रशासन को करनी चाहिए कड़ी कार्रवाई : चिरंजीव राव

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि पाबंदी लगाये जाने के बावजूद विधायक के कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाया गया। उन्होंने कहा कि विधायक को इसके लिये माफी मांगनी चाहिए और प्रशासन को इस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement