विधायक की मौजूदगी में कई लोग आप में शामिल
04:21 AM Jun 22, 2025 IST
राजपुरा, 21 जून (निस)राजपुरा के गांव मानकपुर से लगभग एक दर्जन परिवार कुलविंदर कौर सरपंच, भुपिंदर सिंह पंच, बंत सिंह पंच नछत्तर सिंह लम्बडदार, शेरजिंदर सिंह पूर्व पंच, करमजीत सिंह, दीप सिंह, लच्छमन दास लछू सहित अन्य गांव निवासी अल्ग अलग राजनीतिक पार्टियों को छोड़ कर आप नेता धरमिंदर सिंह के सहयोग से विधायक नीना मित्तल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। विधायक नीना मित्तल ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को सम्मानित करते हुये उन्हें बनता मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement