मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक कादियान ने महर्षि वाल्मीकि भवन की रखी आधारशिला

01:36 AM May 27, 2025 IST
गन्नौर के गांव शाहपुर तगा में महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 26 मई (हप्र) : हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने शाहपुर तगा गांव में विधिवत ढंग से महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि भवन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया। भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपये की राशि पहले ही समिति को दी जा चुकी है।

Advertisement

विधायक ने कहा कि भवन से समाज को धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए स्थान मिलेगा। समिति की मांग पर मुख्यमंत्री कोष से राशि दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों की गति और तेज की जाएगी।

समिति अध्यक्ष मुकेश सौदा ने बताया कि बागवानी मंडी के लिए जमीन अधिग्रहण में मंदिर की जगह मंडी क्षेत्र में चली गई थी। इससे समाज को परेशानी हो रही थी। विधायक कादियान के प्रयासों से मंदिर की जगह का तबादला कर करीब 6 मरले जमीन दी गई है। वहां मंदिर निर्माण कार्य जारी है।

Advertisement

इस मौके पर अशोक कुमार, संजय कुमार, श्रीप्रकाश, बॉबी, भगत सिंह, जयबीर, अनिल कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Maharishi Valmiki Bhavanगन्नौर विधायक देवेंद्र कादियानमहर्षि वाल्मीकि भवनविधायक देवेंद्र कादियान