विधायक कंवर सिंह ने किया साइक्लोथॉन का स्वागत
महेंद्रगढ़ (हप्र) : साइक्लोथॉन-2.0 सोमवार को महेंद्रगढ़ में प्रवेश कर गई। एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 का बाघोत आगमन पर जिला प्रशासन के सहयोग से जन भागीदारी के साथ सभी साइकिलिस्ट का अभिनंदन किया गया। यहां महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा उपायुक्त डॉ विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने स्वागत किया तथा युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया। सभी ने लोटे में नमक डालकर नशा न करने की शपथ भी ली।इसके बाद ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथोन 2.0 सेहलंग, मालड़ा, माजरा कला, माजरा खुर्द, महेंद्रगढ़, नांगल सिरोही व हुडिना होते हुए नारनौल पहुंची। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि नशे की लत न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए बड़ी परेशानी का कारण होती है। मौके पर एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा, महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, सीटीएम मंजीत कुमार, नगर पालिका की चेयरपर्सन रिंपी लोढा व सरपंच राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।