विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में उठाया स्पेशल गिरदावरी का मामला
चरखी दादरी, 20 मार्च (हप्र)
बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद पातुवा ने विधानसभा में जहां बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने का मामला उठाया तो वहीं हलके की कई मांगों को पूरा करवाने की मांग की। विधायक ने किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करके सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देने, बिजली के पुराने पोल हटवाने, चकबंदी व राजस्व संबंधी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने की मांग उठाई। विधायक ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाये।
विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी का जनहित के लिए बजट बनाने पर धन्यवाद किया तो वहीं कहा कि हरियाणा की ट्रिपल इंजन सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर रही है। बजट में बाढड़ा विधानसभा के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाएं दी गईं। ग्रामीण बाहुल्य बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सीधे रूप से फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए बकाया बिजली बिलों की माफी, पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों के खराबे की स्पेशल गिरदावरी करवाने व सिंचाई के लिए सोलर कनेक्शन सब्सिडी देने के अलावा अनेक मुद्दे जोर-जोर से उठाए। उमेद पातुवास ने कहा कि वे जन सेवक के रूप में अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने की सोच रखते हैं।