For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक आफताब अहमद ने ली अधिकारियों की बैठक, बिजली समस्या के समाधान के दिए निर्देश

06:00 AM Apr 22, 2025 IST
विधायक आफताब अहमद ने ली अधिकारियों की बैठक  बिजली समस्या के समाधान के दिए निर्देश
गुरुग्राम के नूंह में बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों से बैठक करते विधायक आफताब अहमद। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र)
विधायक आफताब अहमद ने सोमवार को बिजली विभाग के नूंह जिला स्तरीय अधिकारियों एक्सईएन व एसडीओ की बैठक ली। इसमें मुख्य रूप से बिजली और विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। विधायक ने बिजली और पानी की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने को कहा। विधायक ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की कटौती होना चिंता का विषय है, इससे जनता को परेशानी हो रही है। अप्रैल के दूसरे तीसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने से जनता को दिक्कतों से 2-4 होने से बचाने के लिए अधिकारियों को अगवत कराया गया कि बिजली पानी की किल्लत न हो। नूंह शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध व सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। विधायक ने अधिकारियों से निवेदन किया कि सभी अधिकारी फील्ड पर जाकर लोगों की समस्याएं समझें और निदान करें।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि आगे गर्मी और अधिक बढ़ेगी तो बिजली की मांग में इजाफा होगा, इसलिए आज बैठक कर आदेश दिए गए हैं कि समस्या का निदान जल्द हो। विधायक ने नूंह जिले को पूरी बिजली मिले, इसके लिए सौर उर्जा प्लांट स्थापित करने का आह्वान करते हुए अधिकारियों से कहा कि आज के समय में सौर उर्जा समय की मांग है। बढ़ती बिजली मांग को ध्यान रखते हुए इसे स्थापित किए जाने को कहा। विधायक आफताब अहमद ने मेवली में 33 केवी सब स्टेशन पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार से जो भी मांग की जरूरत होगी, उसे हर स्तर पर उठाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement