मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक आफताब अहमद ने बैठक में अधिकारियों से की विकास कार्यों की समीक्षा

04:47 AM May 17, 2025 IST
नूंह में लोक निर्माण विभाग बी एंड आर अधिकारियों के साथ चर्चा करते कांग्रेस विधायक आफताब अहमद। -हप्र
गुरुग्राम, 16 मई (हप्र)नूंह के विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय नूंह पर लोक निर्माण विभाग बी एंड आर अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसई, एक्सईएन, एसडीओ आदि मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए जो पहले से ही फोरलेन नूंह से अलवर बोर्डर मंज़ूर है उसे लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है।

Advertisement

नई सडकों, इमारतों जिन पर कार्य चल रहा था उनकी समीक्षा की गई है। विधायक ने कहा कि नूंह से अलवर बॉर्डर फोरलेन, होडल से नूंह से पटोदा, होडल बडकली तिजारा, नूंह में बाइपास बनने, 50 अन्य सडकें बनने की बात पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई है। अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के कार्य के लिए साल के अंत तक का समय मांगा है।

यूनानी मेडिकल कॉलेज आंकेडा के बंद पडे कार्य का मुद्दा आफताब अहमद ने उठाया, ये कार्य भी 2 महीने के अंदर दोबारा शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि शहीद हसन ख़ान मेडिकल कॉलेज नल्लहड में नई बिल्डिंग बननी हैं और नूंह में सरकारी अस्पताल बनना लंबित है इस पर भी बैठक में विधायक ने चर्चा की है।

Advertisement

विधायक ने कहा कि काम के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य हो ताकि लोगों को सही मायने में लाभ मिल सकें। विधायक ने बुधवार को चंडीगढ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बैठक कर स्थानीय मुद्दों को उठाया था और उसी दिन मंत्री और विभाग के एसीएस से भी मिले थे और अब लगातार दो दिन से स्थानीय अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं।

विधायक आफताब अहमद ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से जनता को दिक्कत पेश ना आए और अधिकारी मेहनत से काम करें। इस दौरान विधायक आफताब अहमद के अलावा विभाग के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Advertisement