मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक आदित्य सुरजेवाला ने जाना डल्लेवाल का हालचाल

05:07 AM Dec 31, 2024 IST
नरवाना के पास खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलते हुए। -निस

नरवाना, 30 दिसंबर (निस)
गर्मी, सर्दी, ओलावृष्टि और विपरीत परिस्थितियों में बावजूद लगभग 11 महीनों से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों ने मोर्चा लगाया हुआ है। कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने पंजाब के साथ लगते नरवाना के गांव दातासिंह वाला के दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर का दौरा किया और किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की।
विधायक आदित्य सुरजेवाला ने डल्लेवाल की तबीयत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और सरकार से अपील की कि वह उनकी बातों को गंभीरता से सुने। 34 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक है। सरकार तत्काल किसानों से किया अपने वायदे को पूरा करके उनका अनशन खत्म करवाए। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को न तो किसानों की चिंता है और न ही उनकी मांगों को उठाने वाले नेताओं की। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह न केवल डल्लेवाल जैसे नेताओं की बात सुने, बल्कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकाले।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement