यमुनानगर, 24 फरवरी (हप्र)शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बने आवारा कुत्तों का मामला 7 मार्च को से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने ग्रीन पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी, पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू एवं नंबर वार्ड 9 से नवनिर्वाचित भावना पवन बिट्टू भी मौजूद थीं।विधायक ने कहा कि आवारा कुत्तों द्वारा नगर वासियों पर हमले करने की कई शिकायतें उन्हें प्राप्त हुई हैं, इसलिए उन्होंने 7 मार्च को शुरू होने वाले सत्र में मुद्दा उठाने के लिए प्रश्न भिजवा दिया है। बंदरों व आवारा पशुओं का भी मामला उठाया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द इस सबंध में कोई निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि यमुनानगर थर्मल प्लांट में 800 मेगावाट की एक और इकाई का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके बनने के बाद कई वर्षों तक बिजली की समस्या नहीं आएगी।पार्टी जिला राजेश सपरा ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे राज्य में चहुमुखी विकास करवा रही है। आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसके कल्याण के लिए कोई योजना न लागू की गई हो।पूर्व नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने कहां के भाजपा की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है, यही कारण है कि जनता पार्टी में विश्वास रखती है। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने कहा कि वार्ड 9 में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाएंगे और इसी कारण अब इस वार्ड से उनकी पत्नी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन व ग्रीन पार्क सोसायटी के प्रधान दविंदर मेहता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर डॉ. हर्ष शर्मा, विनोद सेठी, मोहित बहरी, महेश सिंगल, सुभाष दत्ता, अरुण कपिल, नरेश मेहता, पुष्पेंद्र बहल, सुरेंद्र वर्मा, नरेश अग्रवाल, बलदेव पंवार, सुरेंद्रसिंह, जसमीत सिंह, विकास नारंग, दविंदर पुरी, नरेश नागपाल, अशोक मक्कड़, राजेश विनायक उपस्थित रहे।