विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ईवीएम, पैसे का खेल खेला : सतपाल ब्रह्मचारी
कलायत, 1 जनवरी (निस)
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ईवीएम और पैसे का खेल खेला। इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार के वोट काटने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में अलग से भाजपा से प्रायोजित एक-एक आजाद कैंडिडेट खड़ा किया गया। भाजपा के 90 की बजाय 180 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे थे। पैसे या प्रेशर से जिन आजाद उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा उनमें भाजपा का हाथ रहा, यह पूरा प्रदेश जानता है। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी बुधवार को नव वर्ष के अवसर पर कांग्रेस युवा नेता दीपक निर्मल के प्रतिष्ठान पर पहुंचे थे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ़ मनमोहन सिंह स्मारक स्थल के मुद्दे पर बोलते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि देश में जितने बड़े नेता हुए उनका अंतिम संस्कार वहीं पर किया गया, जहां उनके स्मारक का निर्माण किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जोगीराम निर्मल, एडवोकेट गौरव शर्मा , संजय गौतम, पूर्व सरपंच पवन शर्मा, नीरज शर्मा, कुलदीप शर्मा, रणवीर मोर शिमला मौजूद रहे।
प्रताप सारंगी का हालचाल पूछने गए थे राहुल गांधी
संसद के बाहर राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देने के भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा अन्य सांसदों के साथ वे मौके पर मौजूद थे। धक्का-मुक्की के दौरान जब बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी नीचे गिरे थे, तब राहुल गांधी उनका हाल-चाल जानने उनके पास गए थे। जब सांसद नीचे गिरे राहुल गांधी उनके पास भी नहीं थे।