मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों ने रोपे पौधे

04:15 AM Jul 14, 2025 IST
नरवाना में पौधारोपण करते बच्चे। -निस
नरवाना, 13 जुलाई (निस)

Advertisement

राजकीय महाविद्यालय द्वारा जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में व्यापक पौधारोपण खेत चार विद्यालय देवालय तथा बीजारोपण कार्यक्रम राजभाहे, नाली, राजमार्ग के साथ चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में खरल गांव के चिकित्सालय एवं तालाब के क्षेत्र में छोटे विद्यार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम से दादा- पोता वाटिका में पौधारोपण किया गया। हथो, फूलिया कलां,ढाकल, तारखां एवं काब्रच्छा गांव में भी स्थानीय विद्यार्थियों के सहयोग से खेत क्यार और विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सहयोग नर्सरी नरवाना के महेंद्र सिंह, अश्वनी कुमा,र सुभाष एवं मारिया के साथ प्रोफेसर शैलेंद्र नैन,बसाऊराम, रवि, काव्या, शिवम्,पाला, अजित, सुमित, सौरभ,दीपक, दीपांशु, हवासिंह और दिलबाग सिंह इत्यादि का सहयोग रहा है।

 

Advertisement

Advertisement