मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों को दी न्यू एजुकेशन पॉलिसी की जानकारी

04:48 AM Apr 26, 2025 IST
एसपीएस जनता कॉलेज सरस्वती नगर में शुक्रवार को डॉ. शशि गुप्ता को सम्मानित करते प्रधानाचार्य। -हप्र
मुस्तफाबाद, 25 अप्रैल (निस)

Advertisement

एसपीएस जनता कॉलेज सरस्वती नगर के प्रांगण में 'एक सोच नई सोच' के अध्यक्ष डॉ. शशि गुप्ता यमुनानगर से पहुंचे। उन्होंने बच्चों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत इंटर्नशिप के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इंटर्नशिप द्वारा विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं। विद्यार्थी किस प्रकार एनईपी योजना के अंतर्गत कहां-कहां इंटर्नशिप कर सकते हैं और नई तकनीक द्वारा जीवन में किस तरह आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. शशि गुप्ता ने इंटर्नशिप के तीन माध्यम बताए- नौकरी, उद्यमी और सामाजिक उद्यमी। विद्यार्थी इन तरीकों से अपने अंदर छुपे हुए गुणों को जीवन में सफल होने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत कौर ने शशि गुप्ता का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को एनईपी की ट्रेनिंग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य चंचल बक्शी और स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement