For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनें शिक्षक : काम्बोज

04:00 AM Mar 29, 2025 IST
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनें शिक्षक   काम्बोज
हिसार में शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज। -हप्र
Advertisement

हिसार, 28 मार्च (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति और अधिक पारंगत करने व नई तकनीकों के ज्ञानवर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘कक्षा प्रबंधन, सीखने की प्रक्रिया तथा विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद’ विषय पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंपस स्कूल की निदेशक संतोष कुमारी ने की। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापक को अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए ताकि वे विद्यार्थियों को सही और स्टीक जानकारी दे सकें। शिक्षक को स्पष्ट, सरल और रोचक तरीके से पढ़ाने की कला आनी चाहिए जिसे विद्यार्थी आसानी से समझ सकें। शिक्षक ईमानदार, अनुशासित और नैतिक मूल्यों का पालन करने वाला होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
कैंपस स्कूल के प्राचार्य सोमा सेखरा सरमा धुलिपाला ने कुलपति का स्वागत किया। मंच संचालन प्राध्यापक सविता मलिक ने किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव, प्रशिक्षण समन्वयक सुनील दुहन सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement