मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश मंत्री से विधायक सुरजेवाला ने लगाई संदीप का शव अमेरिका से लाने की गुहार

04:45 AM Feb 15, 2025 IST
विधायक आदित्य सुरजेवाला
कैथल, 14 फरवरी (हप्र)

Advertisement

अमेरिका में हार्ट अटैक से मटौर के युवक संदीप की मौत होने के बाद कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से युवक का शव लाने की गुहार लगाई है। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि आज हरियाणा का युवा जमीन बेचकर विदेश जाने को मजबूर हैं। एजेंटों के चक्कर में फंसकर विदेश में जान गंवा रहे हैं। जो युवा बगैर डोंकी लगाकर या वर्क वीजा के आधार पर विदेश गए हुए हैं उनके साथ भी नाजायज तौर पर जुल्म व अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि विदेशों में रोजगार की तलाश में गए युवाओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी लें और उनकी हर संभव मदद भी करें।

सुरजेवाला ने कहा कि कैथल जिले के मटौर गांव निवासी संदीप की भी यही कहानी है। संदीप भी अन्य युवाओं की तरह नौकरी के सिलसिले में अपनी पैतृक जमीन बेचकर और 40 लाख रुपये खर्च कर दो साल पहले वर्क वीजा लेकर अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में गया हुआ था। बीते दिन संदीप की तबीयत बिगड़ने से हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। उसके परिवारजनों और दोस्तों ने विधायक आदित्य सुरजेवाला और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है और सहायता की मांग की है क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। सुरजेवाला ने विदेश मंत्री को पत्र लिख आग्रह किया है कि संदीप के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने से जुड़ी लागत को वहन कर पीड़ित परिवार की मदद करें।

Advertisement

 

 

Advertisement