For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर 41 लाख हड़पे

04:53 AM Jan 10, 2025 IST
विदेश भेजने के नाम पर 41 लाख हड़पे
Advertisement

घरौंडा, 9 जनवरी (निस)
भतीजे को विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों ने कैमला निवासी एक ग्रामीण और उसके परिवार से 41 लाख रुपये ठग लिए। युवक आज तक अमेरिका नहीं पहुंच पाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। घरौंडा पुलिस जांच कर रही है। गांव कैमला निवासी बलराज ने बताया है कि उसके भतीजे आशीष पुत्र रामकरण को अमेरिका भेजने के लिए गांव के एक व्यक्ति से मिला था। जिसने भरोसा दिलाया कि उसका करनाल में एक एजेंट है जो विदेश भेजने का काम आसानी से कर सकता है। 2 मार्च 2023 को करनाल के सेक्टर-4 में उसकी मुलाकात अमित शर्मा, नीटू शर्मा और कुराना निवासी जसमत कुराना से करवाई। लोगों ने 37 लाख रुपये में डील पक्की की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बलराज ने बताया कि 5 मार्च 2023 को लखपत अपने साथी रामेहर के साथ उसके घर आया और 7 लाख रुपये लेकर चला गया। आठ महीने बाद उसके भतीजे को अमृतसर से दुबई भेजा गया। अलग-अलग समय में आरोपियों ने 9 लाख रुपये और ले लिए। वह लखपत और रामेहर के साथ नीटू शर्मा के घर गया, जहां अमित शर्मा और जसमत भी मौजूद थे। कुल 16 लाख रुपये और देने के लिए मजबूर किया गया। बलराज ने बताया कि उसकी मां ने अपनी जमीन बेच दी, जिसमें से 22 लाख रुपये अमित शर्मा को दिए गए। अमित ने आश्वासन दिया कि उसका भतीजा जल्द अमेरिका का नागरिक बन जाएगा। वकील और अन्य खर्चों के नाम पर 8 लाख रुपये और मांग लिए गए। बलराज ने बताया कि अमित शर्मा ने कहा था कि वह मैक्सिको का नागरिक है और वहां अपने प्रभाव का उपयोग करके भतीजे को गोदनामे के जरिए अमेरिका का नागरिक बना देगा। पीड़ित ने और पैसे देने के बाद भी जब प्रोग्रेस नहीं देखी, तो उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की। बलराज का आरोप है कि जब जसमत से बात करने की कोशिश की गई, तो उसने मारने की धमकी दी। अमित शर्मा ने फोन उठाना पूरी तरह बंद कर दिया। इसके बाद बलराज और उसके परिवार ने एसपी को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कैमला निवासी बलराज ने कुछ लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मामले की गहनता व गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उकलाना में भी सात लाख की ठगी
उकलाना मंडी (निस) : विदेश भेजने के नाम 7 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव चमारखेड़ा निवासी बलराज ने बताया कि उसका बेटा विकास विदेश में पढ़ने के लिए जाना चाहता था। उसके भानजे नरेश ने इस मामले में तुषार व मणिकांत से बात करवाई। उन्होंने कहा कि चार महीने में विकास को विदेश में भेज देंगे और इस कार्य के लिए एक लाख रुपये एडवांस व जरूरी कागजात देने होंगे। फिर एक महिला सुमन का खाता नंबर भेजा और कहा कि इसमें रुपये डाल दो। इन्होंने अलग-अलग तारीखों के तहत सात लाख रुपये लिए और उसके बाद वीजा, बीमा, टिकट आदि कागजात भेजे। जब ये कागजात किसी को दिखाए तो ये नकली पाएं गए। हमने अपने रुपये मांगे तो ये बार-बार टरकाते रहे है फिर इन्होंने कोरियर से चैक भेजने की बात गई तो उसमें केवल कागज निकले। उन्होंने सात लाख रुपये का चेक भेजा, लेकिन वह भी बाउंस हो गया। पुलिस ने कैथल निवासी सुमन पत्नी निहाल सिंह, तुषार त्यागी जिला बुलंदशहर हाल दफ्तर स्टडी टोन सहारनपुर के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement