मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वित्त मंत्री चीमा की दो टूक : नशा तस्करी के लिए अब एसएचओ जिम्मेदार

04:37 AM Jun 01, 2025 IST
संगरूर में शनिवार को दिड़बा से बघरौल सड़क का लोकार्पण करते वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा।-निस
संगरूर, 31 मई (निस)

Advertisement

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को दिड़बा में कहा कि सरकार की सख्ती के चलते नशा तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मई के बाद किसी भी क्षेत्र में नशा बिकता पाया गया तो वहां के एसएचओ को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

चीमा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तस्करों की हवेलियों तक को गिराया है। नशा विरोधी समितियां गांव-गांव जागरूकता फैला रही हैं। नकली शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए लाखों लीटर इथेनॉल जब्त किया गया है, जो पंजाब पुलिस की पूर्व लापरवाही को दर्शाता है।

Advertisement

इससे पहले चीमा ने 7.80 करोड़ रुपये की लागत से बनी 15.6 किलोमीटर लंबी दिड़बा-बघरौल सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क समुरां, सफीपुर खुर्द और सफीपुर कलां गांवों से होकर गुजरती है। उन्होंने बताया कि हलके में सड़कें, खेल मैदान, जल निकासी और स्वास्थ्य सेवाओं पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। चीमा ने लोगों से विकास कार्यों की निगरानी करने और खामियां बताने की अपील की।

 

 

 

Advertisement