हिसार, 14 जून (हप्र)चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था एनआईआरसी हिसार ब्रांच द्वारा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सेमिनार आयोजित करके वित्तीय विवरण के प्रारूपों पर विस्तार से चर्चा की गई। गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण का प्रारूप और फास्ट ट्रैक विलय पर आधारित इस सेमिनार में सराहनीय उपस्थिति रही।एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने बताया कि सेमिनार में सीए संगम अग्रवाल व सीएस संतोष पांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इन वक्ताओं ने गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण के प्रारूप को स्पष्ट किया और प्रश्नों के जवाब देकर प्रारूप के विविध आयाम साझा किए। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके विधि-विधान से सेमिनार की शुरूआत की गई।अमन बंसल ने कहा कि यह सेमिनार नॉन कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ और इसमें काफी कुछ नया समझने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि गैर कॉर्पोरेट संस्थाएं वित्तीय विवरण के नए प्रारूप को समझकर बेहतर कार्य कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि नया प्रारूप वित्तीय विवरणों में एक समान संरचना लाता है, जिससे यह सभी गैर-कॉर्पोरेट संस्थाओं में एकरूप बना रहता है।