मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विज को भेंट की स्कूल किचन गार्डन में उगाई सब्जियां

05:59 AM Jan 28, 2025 IST

अम्बाला शहर, 27 जनवरी (हप्र)
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को अम्बाला के सरकारी स्कूलों के न्यूट्रिशन गार्डेंस में उगाई गई ताजा, जैविक और पेस्टीसाइड मुक्त सब्जियों की एक वेजिटेबल बास्केट भेंट की। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्यातिथि को बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी स्कूलों में न्यूट्रिशन गार्डन बनाए गए हैं जिनमें उगाई गई सब्जियों का इस्तेमाल बच्चों को पोषण युक्त मिड डे मील देने के लिए किया जाता है।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा समग्र शिक्षा की झांकी को कार्यक्रम को उत्तम झांकी के रूप में चयनित किए जाने के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा और उनकी टीम को मुख्यातिथि मंत्री अनिल विज ने स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया।
उन्होंने प्राइमरी स्कूलों में आयोजित निपुण हरियाणा रिपोर्टर प्रतियोगिता की जिला स्तरीय विजेता टीम के 5 बच्चों हर्षिता, पुष्पा, सिया, जसमीत व मनप्रीत और 2 प्राथमिक शिक्षकों प्रेम लता और सुनील कुमार को भी स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement