विजय दिवस : वीर शहीदों को नमन, परिजनों को किया सम्मानित
रोहतक, 16 दिसंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने पराक्रम से बांग्लादेश को पाकिस्तान की बर्बरता से मुक्त कराते हुए भारत माता का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम में जिला सैनिक बोर्ड की ओर से युद्ध वीरांगनाओं और वीर शहीदों के 16 परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही युद्ध स्मारक पर ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रहीनो और ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए सैनिकों के नाम प्रदर्शित पट का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस टुकड़ी ने मातमी धुन बजाकर शहीदों को सशस्त्र सलामी दी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला सैनिक बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गोरिका सुहाग को हर महीने सिविल-मिलिट्री बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और वीर सैनिकों के परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाए।
कार्यक्रम में विभिन्न युद्ध और ऑपरेशनों में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें 1971 के युद्ध में शहीद हवलदार भगत सिंह कुंडू की माता इंद्रावती, मेजर केएस बुधवार की धर्मपत्नी धनकौर, सिपाही ओम प्रकाश की धर्मपत्नी धनपति, लांस नायक अत्तर सिंह की धर्मपत्नी परमेश्वरी, और 2023 में शहीद हुए सैनिक अंकित की धर्मपत्नी प्रीति शामिल थीं। विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेजर जनरल शमशेर सिंह, कर्नल जेएस बल्हारा, कर्नल आरएस सुहाग, कैप्टन बलवान अहलावत, और सुबेदार मेजर धर्मवीर सिंह सहित कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।