विजय दिवस पर युद्ध वीरागंनाओं व रणबांकुरों को किया सम्मानित
रेवाड़ी, 17 दिसंबर (हप्र)विजय दिवस एवं रेजांगला शहीदी समारोह समिति द्वारा विजय दिवस के मौके पर नगर के रेजांगला पार्क में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहीदों की वीरांगनाओं, रणबांकुरों योद्वाओं तथा जीवन में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी व विशिष्ट अतिथि आईटीबीपी में कमांडेंट मनोज यादव थे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन कै. अजय सिंह यादव ने की।
समारोह में स्कूल और कॉलेज के विद्दार्थियों द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीत प्रस्तुत किये। मुख्यातिथि कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता व उनका रण कौशल अति सराहनीय है। वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 16 दिसंबर को भारत ने विजय प्राप्त की थी और उसी दिन से यह दिन हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कै. अजय सिंह यादव ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आज तक बिनौला में डिफेंस अकादमी नहीं बनवाई गई और रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में भी सुविधाओं का अभाव है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कमाडेंट आरके यादव, महासचिव डा. रामफल यादव, कुलदीप यादव, रामौतार यादव, सुजान सिंह यादव, सूबेदार धर्मदेव, कुलजीत सिंह, शत्रुघ्न यादव आदि मौजूद रहे।