मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विजयगिरि बने जूना अखाड़े के श्रीमहंत

04:07 AM Mar 16, 2025 IST
काशी में हुई बैठक में मौजूद महंत विजयगिरि और अन्य। -निस

पिहोवा, 15 मार्च (निस)
बाबा गुलाबगिरि सरभंगी महाराज की गद्दियों पर पीठासीन महंत भल्ले गिरि महाराज के शिष्य विजयगिरि को जूना अखाड़े में श्रीमहंत के पद पर नियुक्त किया गया है। जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि की अध्यक्षता में जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान मंदिर काशी में हुई बैठक में विजयगिरि को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर कई संत महात्मा मौजूद थे। उनके साथ अष्ट कौशल महंत अजयगिरि, कोठारी योगेश गिरि, पुजारी महेशगिरि, कारोबारी मृत्युंजयगिरि, भंडारी शहंशाह गिरि, कोतवाल तरुणगिरि को 13 मढ़ी से चुना गया। गांव हेलवा के पूर्व सरपंच कर्मबीर सिंह ने बताया कि डेरा बाबा गुलाब गिरि के तहत गांव रिंडाणा सोनीपत, हेलवा, जयसिंहपुर करनाल, पिनाना और कासंडा सोनीपत के डेरों की सेवा का संचालन महंत भल्लेगिरि की देखरेख में किया जाता है। उन्होंने बताया कि रमता पंच नियुक्त होकर लौटने पर महंत विजयगिरि का गांव हेलवा में जोरदार अभिनंदन अभिनंदन किया जाएगा। हेलवा में बाबा गुलाबगिरि की सिद्ध समाधि है। जिस पर हर सप्ताह मेला लगता है। पशुधन में वृद्धि और सुख समृद्धि की कामना को लेकर प्रत्येक मंगलवार यहां सैकड़ो लोग दूध चढ़ाने आते हैं और यहां उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

Advertisement

काशी में हुई बैठक में मौजूद महंत विजयगिरि और अन्य। -निस

Advertisement
Advertisement