मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास के नाम पर लाडवा में लगे सीएम सिटी के बोर्ड : मेवा सिंह

04:01 AM May 10, 2025 IST
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; hdrForward: 0; highlight: false; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;
बाबैन, 9 मई (निस)लाडवा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी को बने हुए लगभग एक साल हो गया है और लाडवा हल्के से विधायक बनने लगभग छह महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक लाडवा हलके में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं हुआ है केवल लाडवा हलके में सीएम सिटी के बोर्ड लगे हुए हैं।

Advertisement

पूर्व विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडवा बाईपास बनाने के लिए डीपीआर के दावे कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी डीपीआर नहीं बनी। मुख्यमंत्री केवल लाडवा हलके की जनता को गुमराह कर रहे हैं।

मेवा सिंह ने कहा कि डीपीआर बनने में समय लगता है पहले नक्शा तैयार होता है, जमीन रिकवायर होती है और भी बहुत से कार्य होते हैं लेकिन मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लाडवा हलके में कोई भी नए प्रोजक्ट की घोषणा नहीं की गयी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मात्र झूठ बोलकर वाहवाही लूट रहे लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, संजीव भूखड़ी, संजय संघौर, राजकिशन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement