For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास कार्यों में लापरवाही, एक ठेकेदार ब्लैक लिस्ट

04:21 AM Jun 29, 2025 IST
विकास कार्यों में लापरवाही  एक ठेकेदार ब्लैक लिस्ट
बल्लभगढ़ में शनिवार को फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने लिया सड़कों-गलियों के विकास की स्थिति का जायजा


बल्लभगढ़, 28 जून (निस)

Advertisement

विकास कार्यों में ठेकेदारों द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाए जाने से नाराज मंत्री राजेश नागर की संस्तुति पर आज एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार ने विकास कार्य करवाने के लिए खजाने के मुंह खोल रखे हैं, विकास कार्यों के टेंडर हो रहे हैं लेकिन ठेकेदारों के काम पूरे होने पर नहीं आ रहे। लगता है कि ठेकेदार जानबूझकर काम लटका कर रखते हैं। ऐसे में हम चुप नहीं रह सकते। उन्होंने निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से कहा कि इस ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट किया जाए और आगे से किसी विकास कार्य को न दिया जाए। जिस पर निगम आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को तुरंत ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दे दिए।

Advertisement

मंत्री नागर ने कहा कि मानसून के मद्देनजर नालों आदि की सफाई व्यवस्था में तेजी लाई जाए जिससे कि लोगों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने पल्ला से सेहतपुर रोड पर जमा होने वाले पानी की समस्या को दूर करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा अनेक सड़कों-गलियों के विकास की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को स्पीड मिलेगी और मानसून के मौसम में जल भराव से भी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के निगम पार्षद सीमा सुमंत चंदेल, लाल मिश्रा, सरोज शीशराम अवाना, प्रदीप टोंगर एवं संजीव कुमार, अजय भड़ाना सहित भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, लोकेश बैंसला, मुकेश शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, ओमदत्त शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, शंकर ठाकुर, सतीश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement