विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप : नगर परिषद के बाहर पार्षद मोहित राठी का आमरण अनशन जारी
बहादुरगढ़, 18 फरवरी (निस) : शहर के कई वार्डों के विकास कार्यों में हो रहे कथित भेदभाव को लेकर पार्षद मोहित राठी नगर परिषद गेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज आमरण अनशन के दूसरे दिन शहर के कई वार्डों के पार्षदों समेत सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें समर्थन दिया। पार्षद मोहित राठी ने कहा कि उनके वार्ड 13 समेत कई वार्डों के विकास कार्यों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। इन वार्डों में विकास कार्यों के न तो टेंडर लगाए गए हैं और न ही समस्याओं को हल करने की तरफ नगर परिषद चेयरपर्सन का कोई ध्यान है। आज शहर के कई वार्डों की हालत इतनी खराब है कि वहां पर लोगों को जीना दूभर हो रहा है। वार्डों में सीवरेज व्यवस्था सुचारू नहीं है, पेयजल की समस्या है, स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, नालियां व गलियां जर्जर अवस्था में हैं, साफ-सफाई न होने के कारण बुरा हाल है। नगर परिषद चेयरपर्सन व संबंधित अधिकारियों को बार-बार लिखित व मौखिक शिकायत देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है, लेकिन न तो चेयरपर्सन और न ही कोई अधिकारी उनकी समस्याओं को जानने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उनका अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक लोगों की समस्याओं का हल नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ता है तो इसकी जिम्मेवारी नगर परिषद चेयरपर्सन व संबंधित अधिकारियों की होगी।
अनशन को समर्थन देने पहुंचे पार्षद जितेंद्र राठी, पार्षद बिजेंद्र दलाल, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र राठी, पार्षद संदीप दहिया, पार्षद सचिन दलाल, पार्षद विशाल गर्ग, पार्षद संजीव मलिक ने कहा कि जबसे नगर परिषद का बोर्ड बना है, तबसे ढाई साल के कार्यकाल के दौरान उनके वार्डों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और कोई भी विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं। वे जनता के काम व जनहित के काम लेकर नगर परिषद में जाते हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती।