मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों में नहीं होगा किसी तरह का भेदभाव : देवेंद्र कादियान

05:56 AM May 26, 2025 IST
गन्नौर के गांव सनपेड़ा में रविवार को चौपाल का उद्घाटन करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 25 मई (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। हर गांव में समान रूप से विकास कराया जाएगा। रविवार को उन्होंने गांव सनपेड़ा में 55 लाख की लागत से बनी बिल्डिंग और 15 लाख की लागत से वाल्मीकि चौपाल में शेड निर्माण व जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया।
इससे पहले गांव पहुंचने पर सरपंच प्रमोद ढाका और ग्रामीणों ने फूलमाला, पगड़ी पहनाकर विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि महाशय दयाचंद प्रचार कमेटी की ओर से वाल्मीकि चौपाल के उद्घाटन पर महारागनी प्रतियोगिता कराई गई। कलाकारों ने देशभक्ति रागनियों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया।
विधायक कादियान ने कहा कि गांव की तरक्की ही असली विकास है। उन्होंने सरपंच प्रमोद ढाका की तारीफ करते हुए कहा कि वह गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। जीटी रोड से सनपेड़ा गांव को जोड़ने के लिए अब साढ़े 4 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क बन रही है। निर्माण में कोई कमी दिखी तो तुरंत उन्हें अवगत कराया।
इस मौके पर बिशम्बर वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, बिजेंद्र, जगदीप, राजेंद्र, सुनील ढाका, सोनू, राजबीर, हरिया पंडित, शमशेर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement