मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों में तेजी, टोल प्लाजा पर एमरजेंसी लेन मेंटेन करने के निर्देश

04:08 AM Jul 05, 2025 IST
कुमारी सैलजा।
जींद, 4 जुलाई (हप्र)

Advertisement

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उसकी निगरानी भी करें, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें और उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद शुक्रवार को डीआरडीए हॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार के सांसद जयप्रकाश ने भी बैठक में भाग लिया। सांसद ने एजेंडों की बिन्दुवार चर्चा की और अधिकारियों को तय समय अवधि में उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं। लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से पेयजल व स्वच्छता दोनों ही बेहद जरूरी है।

कुमारी सैलजा ने एनएचएआई अधिकारियों को नेशनल हाईवे की गुणवत्ता और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही हाईवे पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टोल प्लाजा पर एमरजेंसी लेन को मेंटेन करने का भी सुझाव दिया, जिससे एम्बुलेंस को निर्बाध रास्ता मिल सके। सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत निर्देश दिए कि गांवों में पाइप लाइन बिछाने के बाद गलियों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिप अनिल दून, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जगदीश चंद्र, होशियार सिंह, पुलकित मल्होत्रा, डीएमसी सुरेन्द्र कुमार व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement