पानीपत, 22 अप्रैल (हप्र)जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को जिला सचिवालय में जिला परिषद की चेयरपर्सन काजल देशवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक रिसालु व जिला पार्षद मौजूद रहे। वहीं जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह की मौजूदगी में आठ एजेंडों पर एक-एक करके चर्चा की गई। इसमें राज्य वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग की प्रगति एवं पूर्व योजना के अनुमोदन पर परिषद के सदस्यों ने सहमति प्रकट की। पार्षदों की मांग पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रण सिंह वर्मा ने मनरेगा कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द करने की बात कही।बैठक में ग्राम पंचायतों में स्टील के बैंच रखने पर भी चर्चा हुई। वहीं बैठक में विकास कार्यों के खर्च पर वाईस चेयरमैन के हस्ताक्षर करने से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। जिस पर 9 पार्षदों ने सहमति जताई व 8 पार्षदों ने असहमति व्यक्त की। इस प्रस्ताव के पारित होने पर अब जिला परिषद के विकास कार्यों पर चेयरपर्सन काजल देशवाल के अलावा वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के भी हस्ताक्षर होंगे।बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी जिला परिषद सीईओ के समक्ष रखा गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डिप्टी सीईओ कंचन लता, डीएसओ धरेंद्र सिंह हुड्डा, डीपीओ परमिंद्र कौर, डीडब्ल्यूओ जयपान हुड्डा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।