For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास कार्यों के लिए डी-प्लान से 2.50 करोड़ मंजूर

04:05 AM May 19, 2025 IST
विकास कार्यों के लिए डी प्लान से 2 50 करोड़ मंजूर
सोनीपत के मेयर राजीव जैन।
Advertisement
सोनीपत, 18 मई (हप्र)
Advertisement

निगम एरिया में विभिन्न विकास कार्यों के लिए डी-प्लान से करीब 2.50 करोड़ रुपये की मंजूर प्रदान की गई है जिनके जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू किये जाएंगे।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि मॉडल टाउन संस्कृति मॉडल स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए 15.38 लाख, कन्या महाविद्यालय में शेड के निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए 10 लाख, जटवाड़ा सिथत सरकारी स्कूल में एक हॉल एवं 4 कमरों के निर्माण के लिए 20 लाख, सुभाष स्टेडियम में कार्यों को पूरा करने के लिए 23.40 लाख, पटेल नगर में गली के निर्माण के लिए 9 लाख, ककरोई चौक पर टाइल बिछाने के लिए 9 लाख तथा सेक्टर-14 में दादा भठूरे वाले के सामने सीवेरज लाइन के लिए 10 लाख रुपये मंजूर किये गए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मशद मोहल्ला में सीवेरज लाइन के लिए 20 लाख, मुरथल रोड पर झूले वाली गली में पानी की लाइन बिछाने के लिए 10 लाख, रेलवे पार्क के पास पार्किंग में शेड के लिए 7 लाख, गांव शाहपुर में गली बनवाने के लिए 12 लाख, सेक्टर-15 बड़ा पार्क में सोलर लाइट लगाने के लिए 17.24 लाख, संत कबीर भवन, कालूपुर में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख, देव नगर सरकारी स्कूल में शौचालयों के लिए 10 लाख, बड़ा बगड़ पुराना शहर में गली के निर्माण के लिए 8.76 लाख, जटवाड़ा स्कूल में ट्यूबवेल के लिए 10 लाख, देवडू गांव में श्मशानघाट में शेड के लिए 24.62 लाख, चार मरला सैनी चौपाल का कार्य पूरा करने के लिए 18 लाख तथा मायापुरी में सीवेरज एवं पानी की लाइन बदलने के लिए 25 लाख की राशि मजूर हुई है।

मेयर ने बताया कि करीब दो करोड़ रुपये की लागत से रेलवे रोड, एटलस रोड, मुरथल अड्डा चौक से ड्रेन नंबर-6, मुरथल अड्डा से बस स्टैंड, मिशन चौक से कालूपुर चुंगी तथा बड़वासनी से ट्रक यूनियन तक की सडक़ों पर लगी टाइल का मरम्मत करने का टेंडर जारी किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement