विकसित भारत के संकल्प को साकार करना हमारा लक्ष्य: वीरेंद्र कौशिक
04:02 AM Jul 08, 2025 IST
भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)गांव धारेडू में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के सम्मान में सोमवार को एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरपंच बजरंग ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, पार्टी पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने कौशिक के संगठनात्मक योगदान, नेतृत्व क्षमता और पार्टी निष्ठा की सराहना की।
Advertisement
अपने संबोधन में वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता का है जो निष्ठा और ईमानदारी से संगठन के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पार्टी का उद्देश्य है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। कार्यक्रम में पार्षद सुनील, सरपंच संदीप फूलपूरा, दिनेश उमरावत, नरेश रामपूरा, रमेश पचेरवाल, मास्टर मुंशीराम व कई सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement