मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकसित भारत का सपना 2047 से पहले ही हो जाएगा पूरा : वीके सिंह

05:01 AM Mar 10, 2025 IST
भिवानी के गांव बोपाड़ा में रविवार को राज्यपाल जनरल वीके सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते शशीरंजन परमार व अन्य। -हप्र

भिवानी, 9 मार्च (हप्र)
मिजोरम के राज्यपाल डॉ. जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। भारत को विकसित करने का सपना 2047 से पहले ही पूरा हो जाएगा। इसे हम सब को एक साथ मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक गांव व शहर के विकास की और अग्रसर है। वहीं उन्होंने कहा कि आज भी मेरे गांव के साथ मेरा अटूट रिश्ता है।
डॉ. वीके सिंह ने आज बापोड़ा निवासी एनआरआई मामराज सिंह द्वारा अपनी मां की याद में 3 करोड़ रुपये की लागत से बनवाए गए सावित्री देवी पार्क का उद्घाटन किया और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। वह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, असंध से विधायक योगेंद्र राणा पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने स्वागत किया।
उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण पर कहा है कि हमने आज यहां एक ऐसे देशभक्त की प्रतिमा लगाई है जिसमें त्याग, एवं देशभक्ति की भावना भरी हुई थी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमारे सनातन धर्म को जीवित रखने का कार्य किया था। ये प्रतिमा हम सब को एकजुट होने की प्रेरणा देती है।
इस मौके पर सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि यह पार्क न सिर्फ गांव की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक आरामदायक जगह भी साबित होगा। इसके अलावा महाराणा प्रताप की प्रतिमा गांव के युवाओं को समाज व राष्ट्र के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीण एनआरआई मामराज सिंह के इस योगदान के लिए उनके आभारी रहेंगे।
मामराज सिंह नेे भी कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर सुग्रीव सरपंच बापोड़ा, स्टेज संचालक ओमबीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष राजपूत सभा, पूर्व आईएएस आरपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, विक्रम सिंह, लालसिंह, दीपा तंवर, कैरू जिला पार्षद प्रदीप तंवर, मास्टर मनिपाल, तेजबीर सिंह, रविन्द्र शर्मा, हरिसिंह सांगवान, नवीन जयहिंद सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

एनआरआई का कदम प्रेरणादायक : शशीरंजन परमार

इस मौके पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि एनआरआई मामराज सिंह का यह कदम न केवल अपने गांव बल्कि आसपास के इलाकों के लिए भी एक प्रेरणा है। इस पहल से प्रवासी भारतीयों को अपने गांवों के विकास में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी। यह पार्क आने वाले वर्षों तक गांव के लोगों को हरियाली और शांति प्रदान करता रहेगा, और एक मां के प्रति बेटे के स्नेह व सम्मान की मिसाल बना रहेगा।

Advertisement
Advertisement