For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वाहन पर मात्र एक रिफ्लेक्टर लगाकर हादसों में लाई जा सकती है कमी : भवानी प्रताप

04:14 AM Jan 12, 2025 IST
वाहन पर मात्र एक रिफ्लेक्टर लगाकर हादसों में लाई जा सकती है कमी   भवानी प्रताप
भिवानी में शनिवार को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जनवरी (हप्र) : सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से स्माइल फाउंडेशन सोसायटी व महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा रिफ्लेक्टर अभियान शनिवार को भी जा रहा। भिवानी नगर परिषद चेयपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने स्थानीय रेलवे रोड से अभियान की शुरुआत की तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उनके साथ भिवानी ट्रैफिक एसएसओ सुरेश कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
भवानी प्रताप एवं ट्रैफिक एसएचओ सुरेश कुमार ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अंधेरे व कोहरे में अक्सर बिना रिफ्लेक्टर वाहन दिखाई नहीं देते, जिसके चलते हादसों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में यदि वाहन चालक अपने वाहन पर मात्र एक रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क हादसों में कमी लाने के प्रयास को सार्थक करने की दिशा में अपनी भूमिका अदा कर सकता है।  उन्होंने वाहन चालकों का आह्वान किया कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें तथा स्वयं व अन्य की जिंदगी बचाने में सहयोग करें। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने, लाइट जला कर एवं उचित दूरी बना कर चलने, कोहरे में वाहनों को कम गति से चलाने से चलाने व हैल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।  इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन के सदस्य सुनील डावर, महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व प्रो. अनिल पिंकी ने कहा कि कोहरे में दृश्यता कम होने के करण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसीलिए सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को सतर्कता व सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement