मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, भाई घायल

05:27 AM Jun 10, 2025 IST

होडल, 9 जून (निस)
राष्ट्रीय राजमार्ग होडल स्थित बाबरी मोड़ फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई व उसका भाई गंभीर घायल हो गया। होडल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा शनिवार रात करीब 12 बजे हुआ, जब भोरे लाल राठोर अपने छोटे भाई दिनेश के साथ बाइक पर अपने मुरैना स्थित गांव पोरसा जा रहा था। हादसे में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भोरे लाल और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को आनन-फानन में पुलिस द्वारा जिला नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया, जहां डाक्टरों ने भोरे लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिनेश को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी रूबी के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

Advertisement