वाल्मीकि समाज ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
05:43 AM Feb 24, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 23 फरवरी ( वाप्र)
पानीपत के वाल्मीकि समाज ने मेयर पद की भाजपा उम्मीदवार कोमल सैनी के चुनाव कार्यालय में आकर समर्थन दिया। युवा भाजपा नेता मनीष सैनी को मुकुट पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोनी वैध, रवि राणा, विकास चन्दलानिया, संदीप, अंकित,तुषार और सनी रिडलान और राजीव रिडलान मौजूद रहे। इस अवसर पर राजीव रिडलान ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो लोकसभा एवं विधानसभा में ही नहीं स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा को ही विजयी बनाना होगा। युवा भाजपा नेता मनीष सैनी ने कहा कि भारत युवा राष्ट्र है, युवा कल्याण भाजपा का मुख्य एजेंडा भी है।
Advertisement
Advertisement