भिवानी, 23 अप्रैल (हप्र)हलवासिया विद्या विहार के माधव सभागार में वर्ष 2024- 25 की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. रूपेंद्र रंगा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम में छात्राें द्वारा सोलो नृत्य, हरियाणवी नृत्य और इंग्लिश सॉन्ग की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने मेधावी छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणामों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय अध्यापकों व उनके अभिभावक को भी दिया।सर्वप्रथम डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य व माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने मां शारदा समक्ष दीप प्रज्ज्लवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।