For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वायुसेना अड्डों, एस-400 मिसाइल नष्ट करने का पाक का दावा झूठा : मिसरी

05:00 AM May 11, 2025 IST
वायुसेना अड्डों  एस 400 मिसाइल नष्ट करने का पाक का दावा झूठा   मिसरी
मीडिया से बात करते विदेश सचिव विक्रम मिसरी। वीडियोग्रैब
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 मई (एजेंसी)
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में विभिन्न स्थानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे सरासर झूठे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह दावा किया जा रहा है कि आदमपुर स्थित एस-400 बेस, सिरसा और सूरत वायुसेना अड्डों को नष्ट कर दिया गया है, यह सरासर झूठ है।’ उन्होंने कहा कि भारत में समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में गुरुद्वारे को निशाना बनाते हुए दिखाया गया है। भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने वीडियो को पूरी तरह से फर्जी करार देते हुए चेतावनी दी है कि इस तरह की गलत सूचना सांप्रदायिक विवाद को भड़काने के लिए बनाई गई है। इससे सावधान रहें।

Advertisement

अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी दावे को बताया गलत

अफगानिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने के पाकिस्तान के दावे को काबुल ने खारिज कर दिया। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा कि उसके यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हुर्रियत रेडियो के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने पाकिस्तान के दावों को ‘झूठा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दावा ‘निराधार’ है। खामा प्रेस ने अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘अफगानिस्तान पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement