वामपंथी पार्टियों ने अमित शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
कैथल, 30 दिसंबर (हप्र)
पांच वामपंथी पार्टियों भारतीय की कम्यूनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई (एम एल) लिबरेशन, आरएसपी व फॉरवर्ड ब्लॉक के राष्ट्रीय आह्वान पर जनकपुरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा व माकपा कार्यकर्ताओं ने रोष मीटिंग की। इसके बाद नागरिक अस्पताल के सामने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रेम चंद ने कहा कि राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से पूरे देश में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह का बचाव किया और अमित शाह को भी कोई पश्चाताप नहीं है। माकपा व भाकपा ने देशव्यापी विरोध दिवस के तहत मांग की हैं कि गृहमंत्री अमित शाह से तुरंत इस्तीफा लिया जाए। मीटिंग को सतपाल आनंद, महेंद्र सिंह बरोट, नरेश कुमार, जसबीर सिंह, डॉ रामदास ने भी सम्बोधित किया। बाद में राष्ट्रपति के नाम ऑन लाइन ज्ञापन उपायुक्त कैथल के माध्यम से प्रेषित किया गया।
यमुनानगर (हप्र) : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जगाधरी के अनाज मंडी गेट पर प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका व सिटी मैजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन प्यारेलाल तंवर व धर्मपाल चौहान की अध्यक्षता में किया गया।