वानिकी महाविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
04:24 AM Mar 02, 2025 IST
Advertisement
सोलन, 1 मार्च (निस) : डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के मूल विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 धूमधाम से मनाया। वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. सी.एल. ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी सी एस तलवार, डॉ. के.के. रैना और विशाल जैन ने इस वर्ष के विज्ञान दिवस के विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वैज्ञानिक शिक्षा और नवाचार में संलग्न करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 96 छात्रों ने क्विज़ और पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में “विक्रम वोयाजर्स”, “रमन रेज़” और “कलाम ड्रीमर्स” ने क्रमशः पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया।
Advertisement
Advertisement