वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को हॉटलाइन से जोड़े बिजली विभाग : जीती सिद्धू
मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली के दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को बिजली विभाग हॉटलाइन से जोड़े, ताकि बिजली कटौती के बावजूद पीने के पानी की सप्लाई में कोई रुकावट न आए। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि बीते दिन वेरका चौक के पास बिजली विभाग के कार्य के चलते सेक्टर 56 और सेक्टर 57 में लंबे समय तक बिजली नहीं रही, जिससे पानी की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई। इससे पहले भी पिछले 3-4 दिनों से लगातार कट लग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मोहाली नगर निगम के अधीन लगभग पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति इन्हीं दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से होती है। जब बिजली कटती है तो पानी का दबाव कम हो जाता है और ऊपरी मंजिलों तक पानी नहीं पहुंच पाता, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है।
मेयर जीती सिद्धू ने मोहाली वासियों से भी अपील की कि गर्मी के इस मौसम में पानी का समझदारी से और ज़रूरत अनुसार इस्तेमाल करें। उन्होंने खास तौर पर निवेदन किया कि सुबह के समय बगीचों को पानी न दिया जाए और कार धोने के लिए पाइप का इस्तेमाल न किया जाए।