For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वही करो जो तुम्हारा दिल चाहे, मगर पूरी ईमानदारी से : राजकुमार राव

06:00 AM Apr 06, 2025 IST
वही करो जो तुम्हारा दिल चाहे  मगर पूरी ईमानदारी से   राजकुमार राव
मदवि में अपनी फिल्म का डायलॉग सुनाते राजकुमार राव। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 5 अप्रैल (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव में पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वही करो जो तुम्हारा दिल चाहे। मगर करो पूरी ईमानदारी से। अगर आप में पैशन है, सच में जुनून है कि आपको फिल्मों में जाना है या डायरेक्शन वगैरा करना है, तो करो, मगर पूरी मेहनत और ईमानदारी से। अगर आप में जुनून है कि हमें यही करना है तो उसी को करना, जरूर सफल होंगे, मैं इसका उदाहरण हूं आपके सामने। युवाओं की किलकारियों के बीच राजकुमार राव ने कहा कि हमारे देश में बहुत टैलेंट है, इसलिए आज के युवा को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं।
अभिनेता ने कहा कि वह रोहतक पहली बार आए हैं, लेकिन यह मेरे दोस्त जयदीप अहलावत का शहर है, उसने मुझे रोहतक के बारे में बहुत सी बातें बताईं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस की सराहना करते हुए कहा कि जैसे मैं कहीं फ्रांस की गलियों में घूम रहे हूं। राजकुमार राव ने कहा कि युवाओं का जोश और यहां का माहौल देखकर उनका मन हो रहा है कि अपनी नई फिल्म का प्रमोशन रोहतक में ही करेंगे और अपने साथ अपने साथी फिल्म कलाकारों को भी लेकर आएंगे। ऑडिटोरियम में बैठे युवाओं ने जब उनसे डायलॉग बोलने की मांग की तो उन्होंने ठेठ हरियाणवी में कहा कि अर कुण सा डायलॉग बोलूं- विक्की पर तो हो गया बरेली की बर्फी पर कर देता हूं- हैलो सुनो बे आज के बाद गलत टाइम पर फोन किया तो ऐसी लात मारेंगे कि कूल्हे पर डिंपल निकाल देंगे तुम्हारे। राजकुमार राव ने कहा कि भूल चूक माफ-फिर बोले 9 मई को उनकी फिल्म आ रही है। उन्होंने कहा कि सभी इस फिल्म को जरूर देखना।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement