For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में भीषण आग

06:21 AM Apr 24, 2025 IST
वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में भीषण आग
Advertisement

Advertisement

नाहन, 23 अप्रैल (निस)

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली में स्थित वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी में भीषण अग्निकांड हुआ है। जहां एक फैक्टरी के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है। फायर चौकी कालाअंब को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत विभाग के कर्मी फायर टेंडर के साथ मौके के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने भीषण आग को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन से भी एक फायर टेंडर मंगवाया। करीब 10 लोगों की टीम ने दो फायर टेंडर और दो जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया।

Advertisement

लीडिंग फायरमैन कालाअंब रमेश कुमार ने बताया कि आग फैक्टरी के ईंधन सैक्शन में पराली से भड़की थी, जो फैलकर फैक्टरी के ब्वायलर तक पहुंचने लगी थी। इससे पहले जेसीबी से मिट्टी खोदकर एक दीवार बनाई गई, जिससे आग ब्वायलर से पीछे धधकती रही। उन्होंने बताया कि यदि आग ब्वायलर तक पहुंचती तो न केवल बड़ी घटना घटती, बल्कि फैक्टरी भी जल उठती। लीडिंग फायरमैन ने बताया कि हवा के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया था, लेकिन दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में स्टोर में रखा पराली सहित सारा ईंधन पूरी तरह जल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में फैक्टरी प्रबंधन को 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।इस आपरेशन में कालाअंब फायर चौकी से विकास, शिवपाल, कुलदीप सिंह, मनजीत और अरूण के साथ साथ नाहन से लीडिंग फायरमैन रोशन अली, तपेंद्र तोमर, नीरज, कंवर सिंह आदि शामिल रहे।

23एनएचएन01 : ओगली में स्थित वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी में बुधवार को आग पर काबू पाते दमकल कर्मी। -निस

Advertisement
Advertisement