मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में नेहा सांगवान ने जीता गोल्ड मेडल

06:00 AM Jun 01, 2025 IST
फोटो कैप्शन - नेहा सांगवान
चरखी दादरी, 31 मई (हप्र) 
गांव बलाली निवासी नेहा सांगवान ने वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप सीरीज में स्वर्ण पदक जीता है। नेहा ने 4 पहलवानों को हराकर ये मुकाम हासिल किया। उनकी इस जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी है। नेहा के पिता अमित कुमार व कुश्ती कोच सज्जन सिंह ने बताया कि मंगोलिया के उलनबटोर में सीनियर आयुवर्ग की वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न देशों के पहलवानों ने शिरकत की और अपना दमखम दिखाया। दादरी जिला से नेहा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी चुनौती पेश कर गोल्ड मेडल हासिल किया। पहली बाउट में नेहा का स्कोर 7 और प्रतिद्वंद्वी का 4 अंक स्कोर रहा। इसमें जीत हासिल कर नेहा दूसरे राउंड में पहुंची। दूसरी बाउट में नेहा की स्वर्णिम जीत शुरू हुई और 11-0 के स्कोर से एकतरफा जीत हासिल की और सेमी फाइनल में स्थान बनाया। इसके बाद सेमी फाइनल में 6-0 और फाइनल में 4-0 के स्कोर से जीत हासिल कर नेहा ने चैंपियनशिप अपने नाम की। नेहा की इस उपलब्धि पर कोच सज्जन सिंह, देवेंद्र सनसनवाल, पहलवान कृष्ण सिंह ने बधाई दी।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
haryana newslatest news