वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के परिसर में मिले अफीम के 400 पौधे
हरेंद्र रापड़िया
सोनीपत, 28 मार्च (हप्र)
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के परिसर में फूलों के बीच अफीम उगाई गई थी। क्राइम यूनिट-1 की टीम ने छापा मारकर खुलासा किया। पुलिस ने मौके से यूनिवर्सिटी के माली संतलाल को गिरफ्तार किया है। यूनिवर्सिटी में करीब 400 पौधे उगाए गए थे जिनका वजन 39.7 किलो मिला। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया गया।
डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान ने बताया कि सीआईए-1 की टीम एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में अफीम के पौधे उगाए गए हैं। पौधे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के गांव मेघमऊ निवासी माली संतलाल ने उगाए हैं। जिस पर टीम ने तुरंत ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर मुंशीराम व बागवानी विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी ब्रजलाल से संपर्क किया। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में फूलों के बीच क्यारियों में तलाश की गई तो अफीम के पौधों उगे हुए मिले। बागवानी विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी की निगरानी में करीब 400 पौधे बरामद किए गए, जिनका वजन 39 किलो 750 ग्राम मिला।
पुलिस टीम ने मौके से आरोपी संतलाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले की सूचना के डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने भी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी संतलाल के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जिसकी संलिप्तता मिलेगी, कार्रवाई करेंगे : डीसीपी
जांच में सामने आया कि संतलाल यूनिवर्सिटी में 9 साल से नौकरी कर रहा था। बरामद किए पौधे डेढ़ से दो माह पहले उगाए गए थे। उन पर डोडा आया हुआ है और कट के निशान भी मिले। प्रथम दृष्टयता में पता चलता है कि कट लगाकर उनमें से अफीम तैयार करने के लिए रस निकाला गया है। डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि मामले में हर पहलु पर जांच की जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी जानकारी ली जाएगी। जिसकी संलिप्तता मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी। नशे को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी सूरत में नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।